हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद बुधवार को आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के निर्धारित समय के दौरान बाजारों में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। लोगांे में सामान खरदने की आपाधापी देखने को मिली। बाजारों मंे भीड़ का ऐसा मंजर नजर आया जैसा मानो दीपावली से पूर्व धनतेरस पर होता है। दुकानों पर लोग झुण्ड बनाकर खड़े दिखायी दिए। आलम यह था कि जिन दुकानों को आवश्यक सेवाओं से अलग रखा गया है वे दुकानें भी खुली दिखायी दीं। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लोग बाजारों में बेखौफ घुमते नजर आए। ऐसा केवल शहर में एक बाजार का हाल नहीं था।
अमुमन सभी बाजारों में ऐसी स्थिति दिखायी दी। जहां लोग झाुण्ड के झुण्ड बनाकर खरीददारी करते रहे। बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन इस कारण से लगाया गया कि लोगों में दूरी बनी रहे, किन्तु सुबह के समय बाजारों मंे इसका कहीं भी पालन होता दिखायी नहीं दिया। बाजारों में लोगों के बीच भीड़ इकट्ठा न हो और एक निश्चित दूरी बनी रहे इसके लिए भी प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।