बिल्डर से अवैध वसूली और धमकाने के आरोप में डीजीपी ने एसआई को सस्पेंड किया, होगी जांच

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News uttarakhand

देहरादून। जनपद हरिद्वार में रियल एस्टेट बिल्डर से अवैध वसूली और धमकाने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से हटाते हुए सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं, पूरे मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स को सौंपी गई है।
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के एक बिल्डर को फोन पर धमकाकर अवैध वसूली करने वाले एसआई का नाम भवानी शंकर पंत हैं, जो डेपुटेशन पर पीटीसी नरेंद्र नगर में तैनात है। सब इंस्पेक्टर भवानी शंकर पंत पर आरोप है कि इन्होंने हरिद्वार के बिल्डर को फोन पर धमकी देकर बिल्डिंग के काम रोकने और अवैध वसूली की डिमांड की। इसके साथ ही आरोपी दारोगा ने फोन पर मैसेज भेजकर बिल्डर को उगाही के लिए भी धमकाया। जानकारी के मुताबिक, पीडि़त बिल्डर ने डीजीपी अशोक कुमार के सामने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवैध वसूली और धमकाने के मामले में सब इंस्पेक्टर भवानी शंकर पंत के खिलाफ शिकायत की। शिकायतकर्ता ने डीजीपी के समक्ष आरोपी दारोगा द्वारा धमकाने की फोन कॉल रिकॉर्डिंग डिटेल और मैसेज भी पेश किए। ऐसे में बिल्डर के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक सुबूत देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एसटीएफ को विस्तृत जांच सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *