पुलिस को चकमा देकर खाई मेे कूदा आरोपी

Crime dehradun

एक आरोपी टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर खाई में कूद गया। आरोपी के खाई में कूद जाने के बाद हिमाचल पुलिस और उत्तराखंड पुलिस में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में हिमाचल व चकराता पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपित पकड़ा गया। इस घटना में आरोपित और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। दोनों का सीएचसी चकराता में उपचार कराया गया।

पांवटा साहिब थाने की पुलिस ने कुछ दिन पहले हिमाचल और हरियाणा वाईट पर स्थित बहाड चेकपोस्ट के पास लकड़ी से लदे एक लोडर को पकड़ा था। लोडर में 35 देवदार के नग भरे थे। पूछताछ में लोडर चालक ने पुलिस को बताया था उक्त लकड़ी को वह चकराता के ताड़ गांव से लेकर आया है।

मामला शनिवार का है। हिमाचल पुलिस आरोपी को बताड़ गांव में उसी स्थान पर लेकर आयी थी, जहां से लकड़ी लाने की बात आरोपी ने कहीं थी। चकराता थाने में आमद दर्ज कराने के दौरान आरोपित राजू लघुशंका का बहाना बनाकर थाने के सामने से ही खाई में कूद गया।

उसे पकड़ने के लिए पीछे से हिमाचल पुलिस का सिपाही रामनाथ भी खाई में कूद गया। खाई में कूदने से आरोपी का पांव टूट गया और सिपाही के सिर व पैर में चोट आई है। जिनका चकटाता में उपचार कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *