हरिद्वार। जिला चिकित्सालय के पूर्व चिकित्सक व वर्तमान में मेट्रो चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे डात्र कृष्ण करोली कोविड-19 का टीका लगवान के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वर्तमान में उनका इलाज मेट्रो चिकित्सालय में चल रहा है। टीका लगवाने के बाद भी संक्रमित हो जाने से लोगों में दहशत है।
बताय दें कि विगत 3 मार्च को डा. करोली ने मेट्रो चिकित्सालय में कोविड का टीका लगवाया था। 4 मार्च से उन्हेें बुखार की शिकायत होने लगी। किन्तु बुखार का क्रम जारी रहा। इसके बाद उन्हें दस्त लग गए। बावजूद इसके उनके स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने रविवार 7 मार्च को अपनी सम्पूर्ण जांच करवायी, जो सही आयी। इसके साथ उन्होंने कोरोना की जांच करायी जो की कोरोना पाॅजिटिव आयी। इसके साथ ही उनके सम्पर्क में आए तीन अन्य लोग कोरोना पाॅजिटिव आए। जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। डा. करोली अभी भी मेट्रो चिकित्सालय में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य में काफी लाभ है। उन्होंने बताया कि उनमें तो बुखार, खंांसी के कारण कोरोना के लक्षण प्रतीत हुए किन्तु उनकी धर्मपत्नी बिल्कुल सही थीं। उनमें किसी भी प्रकार के लक्षण दिखायी नहीं दिए। उन्होंने बताया कि दवा लेने के 15 दिन बाद इसका असर शरीर में होता है। शायद टीका लगवाने के बाद भी उन्हें कोरोना ने जकड़ लिया।