हरिद्वार। जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देशन व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके झा के संयोजन में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के 11 सेन्टर बनाये गये हैं। जिसमें रोजाना कोविड-19 वैक्सीन फ्रन्ट लाइन वर्करस एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बला,ें पत्रकारों, स्वयंसेवकों, वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक उम्र जो बिमारी से ग्रसित हों, को कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है। सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास के स्वयंसेवक लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन कर सत्यपान उपरान्त वैक्सीन लगवाने में विशेष सहयोग कर रहे हैं। आज ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय वैक्सीन केन्द्र पर मुख्य रूप से विख्यात मर्म विशेषज्ञ व उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. सुनील कुमार जोशी ने भी वैक्सीन लगवायी। कुलपति डा. सुनील कुमार जोशी ने कहा कि विभिन्न चरणों के माध्यम से जिस किसी को भी वैक्सीन लगवाने का सुनहरा मौका मिल रहा है उनको वैक्सीन लगवाकर कोरोना महामारी से अपना, अपने परिवार का एवं अपने इर्दगिर्द रहने वालांे का विशेष बचाव करना चाहिए। डा. जोशी ने कहा कि यह हम सब भारत वासियों के लिए गौरव है कि हमें अपने देश की ही निर्मित वैक्सीन लगवाने का सौभाग्य भारत सरकार द्वारा दिया गया है। अन्य देशों की अपेक्षा हमारे देश मंे लाभाार्थियों को वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या सबसे अधिक है। डा. सुनील जोशी ने वैक्सीनेसन सेन्टरस के नोडल अधिकारी/रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चैधरी एवं उनके सहयोगी सभी रेड क्रास स्वयं सेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सब सही मायने में जनसमाज की समर्पित होकर सच्ची सेवा कर रहे हैं। इसके लिए आप सभी को जो वैक्सीन लाभार्थियों से दुआएं मिल रही हैं वो अतुल्नीय है। कुलपति ने डा. नरेश चैधरी एवं उसकी सहयोगी टीम को विश्वविद्यालय स्तर से भी मुख्य रूप से सम्मानित करने की घोषणा की।
आज शान्तिकुंज के सैकडांे वरिष्ठ नागरिक जिसमें सीनियर सर्जन डा. दत्ता, डा. बृजमोहन गौड., एसएमजेएन डिग्री काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. आरडी उपाध्याय,हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश पावहा, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर निदेशक डा. राधाबल्लभ सती, मदरहुड आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अशोक शर्मा, सेवानिवृत्त प्रोेफेसर डा. संजय शर्मा, डा. महक सिंह ने भी फ्रटलाइन वर्कस एवं कुम्भ मेला वर्कस के साथ वैक्सीन लगवायी। रेडक्रास स्वयं सेवकों में डा. अवधेश, डा.रोहित रावत, डा. वर्षा, डा. विपिन नौटियाल, डा. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, सन्तोष कुमार, विकास देशववाल की सक्रिय भूमिका रहीं।