बरसात के चलते दुकान का एक हिस्सा टूटकर नाले में बहा;कभी भी नाले मेे समा सकती हैं पूरी दुकान

acsident Business Haridwar Latest News

हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के नजदीक बने एक नाले के ऊपर वर्षों से अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान का एक हिस्सा भरभराकर नाले में समा गया। गनीमत रही कि उस वक्त दुकान में कोई नहीं था।

आज रविवार सुबह आईं तेज बरसात के चलते कई जगह नाले उफान पर थे। वहीं नदी नाले के किनारे बसी दुकानों में भी पानी घुस गया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के समीप एक नाले के बराबर मेे स्थित बाबू टी स्टॉल की दुकान का एक हिस्सा बरसात के चलते टूटकर पूरी तरह पानी में बह गया। हालांकि इस घटना मेे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई अलबत्ता दुकान में रखा कुछ सामान पानी में बह गया बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि यह दुकान नाले के ठीक ऊपर अतिक्रमण कर बनाई गई थी। हैरानी की बात ये है कि शहर के बीचों बीच वर्षों से अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान पर निगम अथवा एचआरडी ए के अधिकारियों की अब तक निगाह नहीं पड़ी। अब जबकि इस पूरी दुकान के कभी भी नाले मेे समा जाने का खतरा बन गया है तो ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है। आपको ये भी बता दें कि इस तरह के अवैध निर्माण शहर मेे कई जगह है बस प्रशासन की रहमो करम के चलते अब तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *