अमर कहानी रविदास जी की का पोस्टर जारी

art Entertainment filme Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। अमर कहानी रविदास जी की का प्रथम पोस्टर एवं फिल्म की वृत कथा को शुक्रवार को डाॅ. सुनील बत्रा, फिल्म प्रोडयूसर परमानंद पोपली, फिल्म अभिनेता धीरज छाबड़ा व क्रिकेट कोच नीरज छाबड़ा द्वारा एसएमजेएन पीजी काॅलेज प्रांगण में जारी किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. सुनील बत्रा ने बताया कि संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर यह फिल्म बनायी गयी है। यह फिल्म उस काल की वर्णव्यवस्था के विरूद्ध रविदास जी के संघर्ष और गंगा जी के प्रति उनके सहज और अपार भक्ति को दर्शाती है। अपनी सादगी और सत्य के प्रति समर्पण के कारण संत रविदास जी संतों में सर्वोपरि माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि रविदास जी हर प्रकार के भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ थे और समग्र मानव जाति की एकता में विश्वास रखते थे। डाॅ. बत्रा ने बताया कि पीएनजी इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी गीता पोपली व परमानंद पोपली ने प्रोडयूस्ड किया है। डायरेक्टर अरविन्द सिंह सिरोही द्वारा लिखी गयी फिल्म की कहानी में अहमद एच. सिद्दकी का संगीत और आवाज है। डाॅ. बत्रा ने फिल्म के लिए सभी कलाकारों, निर्देशक को अपनी शुभकामनायें एवं बधाई दी।
फिल्म के प्रोडयूसर परमानंद पोपली ने बताया कि फिल्म में तीन गानों को शामिल किया गया है तथा यह फिल्म 09 फरवरी, 2020 को होने वाली संत रविदास जी की जयन्ती से दो दिन पहले 07 फरवरी को रिलीज की जायेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म में संदीप मोहन, आदित्य शर्मा, अक्षत भटनागर, हेमन्त पाण्डेय, गुलशन पाण्डेय, स्वाति पाहवा, मृणल सारस्वत, राजेश जुगराण, स्वामी शरद पुरी, प्रफुल्ल ध्यानी, पुरूषोत्तम शर्मा, भावना अरोड़ा, मिन्नत फातिमा, श्रद्धा पाहवा, प्रवीण कुमार कश्यप तथा ममता चैधरी ने बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *