पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद अच्छे राजनेता और शानदार व्यक्तित्व के धनी थे: सुभाष सैनी

dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुडकी/संवाददाता
पूर्व केंद्रीय मंत्री काज़ी रशीद मसूद की श्रद्धांजलि सभा में शहर के साथ-साथ झबरेड़ा, भगवानपुर और मंगलौर की विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़ी प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। झबरेड़ा से वरिष्ठ किसान नेता चौधरी कुलबीर सिंह ने रुड़की के एक होटल में इस सभा का आयोजन किया था। इस दौरान चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि काज़ी रशीद मसूद एक ऐसी शख्सियत थी, जिन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता को मजबूत किया। काज़ी रशीद मसूद का हरिद्वार ज़िले की राजनीति में भी काफी प्रभाव रहा है। रशीद मसूद एक अच्छे राजनेता के साथ साथ शानदार व्यक्तित्व के धनी थे। इस मौके पर मेयर गौरव गोयल, चौधरी बिजेंद्र सिंह कुमराडा, डॉ इरशाद मसूद, सादात मसूद, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, नगर पंचायत झबरेड़ा चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह, शमशाद चैयरमैन, मीर हसन, पूर्व सांसद हरपाल साथी, चौ.राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, राजेन्द्र बॉडी, वरिष्ठ पत्रकार लोजमो संयोजक सुभाष सैनी, शायर अफजल मंगलौरी, मुस्तजाब, शुभम गोयल, अनुज पंवार, मास्टर जगमेर सिंह, बारू सिंह, शिशु पाल प्रधान, बिट्टू, मनोज प्रधान, मोहम्मद अब्बास, अफ़ज़ाल,पदम सिंह झबरेडा, जुनैद वकील, शाहरुख आदि ने विचार रखते हुए काजी रशीद से जुड़े संस्मरण सुनाए और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। संचालन पूर्व डीसीबी अध्यक्ष चौ. प्रह्लाद सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *