*तेज आंधी तूफान ने मचाई तबाही।
हरिद्वार। बीते मंगलवार की रात अचानक आई तेज आंधी तूफान से जहा कई जगह भारी नुकसान की खबर है, वहीं ज्वालापुर स्थित अंसारी मार्किट के निकट वर्षो पुराना पीपल का पेड़ गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया,साथ ही मकान के बाहर खड़े कई लोग घायल हो गए। एक मासूम की मौत की भी खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिन्मेे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात आए तेज आंधी तूफ़ान से ज्वालापुर में अंसारी मार्किट के निकट एक मकान पर वर्षों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। जिसकी जद में आने से मकान मालिक सहित चार लोग घायल हो गए। वहीं हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। बताया गया कि जिस वक्त यह विशालकाय पीपल का पेड़ मकान पर गिरा उस वक्त मकान के बाहर कुछ लोग ठेली लगाकर खड़े थे,जो पेड़ की जद में आकर दब गए जिनमे एक दस साल का मासूम बच्चा भी शामिल था।
हादसे की सूचना पाकर जिलाधिकारी सहित पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।
एसएसपी के निर्देशन पर पुलिस द्वारा पेड़ को हटाने के लिए मौके पर क्रेन व कटर मंगाए गए। वही पेड़ के नीचे दबकर घायल हुए इरफान हर्ष ओर समीर को पेड़ काटकर बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वही इरफान की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि मासूम की मौत हो गई।