उत्तराखंड की राजनीति में भौकाल मचाने वाले बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में नोटिस जारी होने के बाद मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सीबीआई कोर्ट के समक्ष पेश हुए। मामले में हरीश रावत सहित खानपुर विधायक उमेश कुमार, कांग्रेसी नेता मदन सिंह बिष्ट व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को भी सीबीआई ने नोटिस भेजा था।
हालांकि आज इस मामले में कोई खास निष्कर्ष नहीं निकला है जबकि कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तारीख तय की है। इन सभी नेताओं को 15 जुलाई को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से इस मामले के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हम सत्य के साथ खड़े हैं और सत्य की राह पर ही चल रहे हैं,जो भी न्यायालय का फैसला होगा उसे ही सर्वोपरि मान कर उस पर अमल किया जाएगा।