नोटिस मिलने के बाद सीबीआई कोर्ट में पेश हुए हरीश रावत

dehradun political uttarakhand

उत्तराखंड की राजनीति में भौकाल मचाने वाले बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में नोटिस जारी होने के बाद मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सीबीआई कोर्ट के समक्ष पेश हुए। मामले में हरीश रावत सहित खानपुर विधायक उमेश कुमार, कांग्रेसी नेता मदन सिंह बिष्ट व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को भी सीबीआई ने नोटिस भेजा था।

हालांकि आज इस मामले में कोई खास निष्कर्ष नहीं निकला है जबकि कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तारीख तय की है। इन सभी नेताओं को 15 जुलाई को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से इस मामले के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हम सत्य के साथ खड़े हैं और सत्य की राह पर ही चल रहे हैं,जो भी न्यायालय का फैसला होगा उसे ही सर्वोपरि मान कर उस पर अमल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *