समाज को दिशा देने में पत्रकारों का अहम योगदान: गौरव गोयल

dehradun Education Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि पत्रकारिता समाज को दिशा देने के अपने दायित्व को बखूबी निभाता रहा है। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि पत्रकारिता के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण समय भी है। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार पालन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों के कंधों पर समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी है और उन्हें अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता के साथ निभाना है। ज्ञात रहे कि नगर निगम के इतिहास में पहली बार आज निगम प्रशासन की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य नगर अधिकारी श्रीमती नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर निगम अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है और इस मामले में पत्रकारों की भूमिका सकारात्मक उत्साहवर्द्धक है। उपरोक्त आयोजन के लिए गौरव गोयल और मुख्य नगर अधिकारी श्रीमती नूपुर वर्मा सहित समस्त नगर निगम प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है, जिसका भविष्य में पत्रकारों और समाज को लाभ मिलना निश्चित है। प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं हसीन ने पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समस्त समाज और पत्रकारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस पत्रकारों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाता है। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजेश पुरी, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार शर्मा, अनिल पुंडीर, मोहम्मद तहसीन, असलम अंसारी, देशराज, राज कुमार, बबलू सैनी, अखिलेश गुप्ता, दीपक प्रजापति, सैयद नफीस उल हसन, इमरान देशभक्त, शिवम कुमार, अक्षत गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *