हरिद्वार की पूजा गुप्ता बनीं दीवा मिसेज इंडिया

art Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। उत्तराखंड देवभूमि हरिद्वार में अस्तित्व एंटरटेनमेंट की फाउंडर डाॅ. अर्चना शर्मा उनियाल द्वारा होटल गार्डनिया में मिस और मिसेज इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन जतिन शर्मा किया गया। कार्यक्रम में बाॅलीवुड अभिनेत्री महाभारत में कुंती का अभिनय करने वाली शफाक नाज व टैरो कार्ड स्पेशलिस्ट मोनिका बंसल जज के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देश के अलग-अलग प्रदेशों से आयीं सभी वर्ग की महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया। उत्तराखंड की प्रतिभागी श्रीमती पूजा गुप्ता ने दीवा मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया। श्रीमती पूजा गुप्ता ने गढ़वाल संस्कृति की नथ एवं परिधान पहनकर अपनी प्रस्तुति दी। मिस इंडिया का खिताब उड़ीसा की नेहा और इंदौर की प्रतिभागी काजल माटा को मिसेज क्लासिक का खिताब मिला। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि राजेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुम्भारम्भ किया। हरिद्वार निवासी श्रीमती पूजा गुप्ता द्वारा दीवा मिसेस इण्डिया का खिताब जीतने पर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी, शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा, पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, विकास कुमार विक्की, विदित शर्मा, ललित सिंह रावत ने पूजा गुप्ता को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *