हरिद्वार। गैर कानूनी तरीके से संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोरों के खिलाफ ड्रग्स विभाग का लक्सर में छापा मार अभियान जारी है। शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा लक्सर सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा के साथ शिकायत पर खेड़ी कला गाँव में छापा मारकर बिना लाइसेंस के संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर संचालक को पकड़ा। मौके पर मौजूद मेडिकल संचालक से मेडिकल के लाइसेंस और फार्मासिस्ट की बाबत जानकारी मांगी गई तो उसके पास न तो लाइसेंस मिला न ही फार्मासिस्ट सम्बन्धी कोई दस्तावेज। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने गम्भीर मामला मानते देखते हुए संचालक को पुलिस हवाले कर दिया। मेडिकल स्टोर को तत्काल सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी। ड्रग इंस्पेक्टर के निर्देश पर विभागीय कर्मचारियों ने मेडिकल की तमाम दवाइयां और सामान को सीलकर लक्सर कोतवाली ले जाकर पुलिस को सौंप दिया।
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है संचालक को पुलिस हिरासत में दे दिया गया है।