हिंदू जागरण मंच ने की फिल्म हसीन दिलरुबा को बैन करने की मांग, किया प्रदर्शन

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी के आसपास के इलाकों में फिल्माई गई हसीन दिलरुबा फिल्म रिलीज होने के बाद विवादों से घिर गई है। फिल्म में दिखाए गए कुछ विवादित दृश्यों की वजह से हिंदू संगठनों में गुस्सा है। हिंदू जागरण मंच महानगर की टीम ने डायरेक्घ्टर विनिघ्ल मैथ्यू, अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री तापसी पन्नू का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
हिंदू जागरण मंच का कहना है कि फिल्म में इस प्रकार के दृश्य तीर्थनगरी हरिद्वार की संस्कृति और हिंदू समाज के लिए शर्मनाक हैं। फिल्म में मां गंगा के साथ उत्तराखंड का कितना अपमान किया गया है। महानगर हिंदू जागरण मंच ने इसका सख्त विरोध करते हुए शासन-प्रशासन से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।
हिंदू जागरण मंच का कहना है अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसके कलाकारों और फिल्म डायरेक्टर पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो हिंदू जागरण मंच प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगा। बता दें, फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी को दोस्त के साथ गंगा घाट पर बैठ के शराब पीते फिल्माया गया है। इसके साथ ही फिल्म की अभिनेत्री तापसी पन्नू को मांस पकाते और कच्चे मांस के टुकड़ों को गंगा घाट के पास कुत्तों को खिलाते दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *