हरिद्वार। उत्तराखंड की अंडर 14 क्रिकेट टीम के चयन हेतु लिए गए ट्रायल में हरिद्वार जिले से 30 खिलाडि़यों का चयन किया गया। जबकि 12 खिलाडि़यों को स्टैंडबाई में रखा गया। इसके बाद चयनित खिलाडि़यों का दून में ट्रायल चलेगा।
हरिद्वार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बर्थवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर 14 के ट्रायल हेतु पूरे हरिद्वार जिले के विभिन्न ब्लाकों से करीब 150 बच्चे ट्रायल देने आए थे। इसमें से 60 खिलाडि़यों का चयन कर उनकी 15-15 की चार टीमें ए बी सी डी बनाई गई। इसके बाद उन सभी टीमों का आपस में मैच कराया गया। जिसमेे 30 खिलाडि़यों का चयन किया गया। जबकि 12 खिलाडि़यों को स्टैंडबाई में रखा गया। उन्होंने बताया कि केवल हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर व नैनीताल जिले से 30-30 जबकि अन्य जिले से 15 खिलाड़ी आगे की प्रक्रिया (राज्य स्तर ट्रायल) के लिए देहरादून भेजे जाएंगे। जहां सभी चयनित खिलाडि़यों का ट्रायल होगा। शीर्ष वरीयता के आधार पर चयनित खिलाडि़यों का राज्य स्तर की टीम के लिए चयन किया जाएगा।
हरिद्वार जिले से चयनित खिलाडि़यों में आदित्य कुमार, सकल्प सिंह, शौर्य, आदित्य, युवराज सहगल, सिद्धार्थ, रोहन, एकांश, साकेत, तेजस, साहिब, सौम्या प्रताप, शिवा, सनत, हर्याक्ष शाह, रोनक, एकांश, उत्तम, अर्नव, कुशाग्र, फरहान, आदित्य, देव चौधरी, श्रेयांश, अंशुल, प्रिंस, राघव, कार्तिकेय सोनी, तर्ष व मनन के नाम शामिल है। जबकि स्टैंड बाई में अतुल्य, शौर्य, अवि, विश्वाम, अंश धीमान, सार्थक, दीपांशु, चिराग, अंश, आयुष, ओजस्वी व कार्तिकेय के नाम रखे गए हैं।