हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में मिले विदेशी महिला टूरिस्ट के पासपोर्ट और कोरियाई करेंसी को हरिद्वार पुलिस ने विदेशी महिला के सुपुर्द कर दिया। महिला ने पुलिस का आभार जताया।
दरअसल कोरिया से भारत भ्रमण पर आईं एक महिला पर्यटक हे जुंग चो बीते दिनों हरिद्वार आईं, यहां के एक होटल में ठहरने के बाद वह ऋषिकेश घूमने चली गई। इस दौरान उसका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और विदेशी मुद्रा करीब 12000 कोरियन/अमेरिकन करेंसी कहीं खो गई। जिसको लेकर हे जुंग चो काफी परेशान थी।
इस बीच हरिद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में किसी कोरियाई महिला का कुछ सामान मिला है। सूचना पर होटल पहुंची पुलिस ने विदेशी महिला पर्यटक का सामान अपने कब्जे में लेकर उक्त महिला की तलाश शुरू की। जिसके लिए एंबेसी से संपर्क करने के साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। उक्त खबर की जानकारी मिलने पर आज बुधवार को कोरियाई पर्यटक महिला हे जुंग चो ऋषिकेश से मायापुर पुलिस चौकी पहुंची। जहा पुलिस ने उक्त सामान महिला के सुपुर्द किया। अपना खोया सामान पाकर हे जुंग चो काफी खुश नजर आईं और पुलिस का धन्यवाद किया।