प्रतिबंधित नशीली दवा की खेप के साथ दो गिरफ्तार; एसटीएफ व रुड़की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Crime Roorkee

हरिद्वार। एसटीएफ देहरादून व रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाई की बड़ी खेप के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल व टेबलेट बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मादक पदार्थों/प्रतिबन्ध दवाओ की अवैध तस्करी की रोक मेे जुटी एसटीएफ देहरादून को रुडकी क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाई की सप्लाई की सूचना मिली। जिस पर एसटीएफ देहरादून व रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दो युवकों को नीलम रोड आईआईटी बिल्डिंग के पास रूडकी से धर दबोचा। तलाशी लेने पर दोनों के पास से प्रतिबंधित 14400 ट्रामाडोल कैप्सूल व 60,000 अलप्राजोलम टेबलेट (गत्ते की पेटी मे) बरामद हुई।

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम
मौहम्मद जुबैर पुत्र सिराज नि० रहमतनगर करूला थाना कटघर जिला मुरादबाद उ0प्रदेश व साहिब ए आलम पुत्र नबाबजान निवासी उपरोक्त बताए। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *