स्लाटर हाउस का लोगों ने किया विरोध, आमरण अनशन की दी चेतावनी

Haridwar Latest News Roorkee Sports

हरिद्वार। स्लाटर हाउस के निर्माण के विरोध में मंगलौर में लोगों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों की मांग का बीजेपी नेताओं ने भी समर्थन किया। बीजेपी नेता जमीर हसन ने कहा कि मंगलौर में स्लाटर हाउस का निर्माण किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए चाहे कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा मंगलौर में स्लॉटर हाउस का निर्माण होने से उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। हरिद्वार एक तीर्थ स्थल है जहां पर हर रोज लाखों तीर्थयात्री पहुंचते हैं। ऐसे में मंगलौर में स्लाटर हाउस का निर्माण होना चिंता का विषय है। इसके विरोध में लगातार संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 20 दिसंबर से आमरण अनशन शुरू कर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिपाल बालियान ने कहा कि उन्होंने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि मंगलौर में स्लाटर हाउस बनने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए जल्द से जल्द स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने आगामी 20 दिसंबर से मंगलौर में आमरण अनशन की चेतावनी देते हुए कहा कि अब स्लाटर हाउस के निर्माण के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *