हरिद्वार। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहाकि उत्तराखंड में भाजपाई सत्ता की नाक के नीचे सत्ता के सफेदपोशों और खाकी की सांठगांठ से अवैध नशों का एक अंतर्राज्यीय गिरोह काम कर रहा है। भाजपा राज में ड्रग माफियाओं के हरिद्वार तीर्थनगरी पूरी तरह से शिकंजे में है।
हरिद्वार, जहां समुद्र मंथन से निकला अमृत छलका हो, जहां पापनाशिनी, मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरल धारा बहती हो, ऐसे धार्मिक धाम को भाजपाई सत्ता ने अवैध नशे, चरस, गांजा, स्मैक, जैसे मादक पदार्थों की गर्त में धकेला है। इतना ही नहीं भाजपाई अधर्मी सत्ता की सरपरस्ती में महाकुंभ के दौरान कोरोना की विभीषिका में खुला भ्रष्टाचार का खेल खेला गया।
सूरजेवाला ने कहाकि अवैध नशे के माफियाओं ने हरिद्वार की पीढि़यों को बर्बाद करने का जो षडयंत्र किया है, कांग्रेस पार्टी संकल्प लेती है कि उसे जड़ से उखाड़ फेंकेगे और मादक पदार्थ के माफियाओं की रूह कांप जाएगी ऐसा कड़ा दंड उन्हें दिया जाएगा। सुरजेवाला ने कहाकि हरिद्वार जिला स्मैक का हब बनता जा रहा है। हरिद्वार में गांजा और अवैध शराब के साथ अब स्मैक हरिद्वार की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए इस्तेमाल हो रही है। बड़ी मात्रा में अब सिंथेटिक ड्रग्स का अवैध कारोबार चौंकाने वाले स्तर तक पहुंच गया है। उन्होंने कहाकि हालात भयावह हो गए हैं। अब मासूम बच्चों और महिलाओं का भी इस धंधे के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है।
उन्होंने कहाकि तीर्थनगरी में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है और भाजपा सरकार व उसकी पुलिस इन संगठित माफियाओं को पकड़ने की बजाय छोटे-मोटे नशे के तस्करों को पकड़कर अपने कार्य की इतिश्री कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी, अरविंद शर्मा, अनिल भास्कर समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।