आटो-रिक्शा चालकों व मालिकों को भी मिले राहत राशि

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट एसो. महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से संयुक्त रूप से हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर, हल्द्वानी इत्यादि क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा, विक्रम, बैटरी रिक्शा चालकों की परेशानियों, जीविकोपार्जन व स्वरोजगार के संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए विक्रम, ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा चालकों, मालकांे व समस्त छोटे लघु ट्रांसपोर्टर की समस्याओं के निदान के लिए राहत राशि दिए जाने की मांग की।
इस अवसर पर उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के गरीब, मजदूरों, किसानों व हर वर्ग के संतुलन के दृष्टिगत कोविड-19 की इस महामारी के वजह से कठनाईयां ना हो राज्य सरकारों को समय समय पर दिशा-निर्देशों के साथ संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में विक्रम ऑटो, बैटरी रिक्शा चालकांे की बहुत बड़ी संख्या है। कोविड-19 की इस महामारी ने तमाम विक्रम, ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा चालको को आर्थिक रूप से परेशान कर दिया है। जिस कारण से वह अपने परिवार की दिनचर्या चलाने में असमर्थ हैं। ऐसे में उत्तराखंड के तमाम ऑटो रिक्शा, विक्रम चालको, मालको, बैटरी रिक्शा के चालकांे व मालकों को कोविड-19 राहत पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए, ताकि वह पुनः अपनी मेहनतकश कार्यशैली के साथ अपना जीवन यापन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *