मांगों को लेकर व्यापारियों ने निकाली नंगे पांव पदयात्रा

Business Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा गुरुवार को हरिद्वार में नंगे पांव चलकर सत्याग्रह यात्रा की शुरुआत की गई। व्यापारी सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने सहित बिजली, पानी और स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर यह यात्रा कर रहे हंै। प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी के नेतृत्व में आज कनखल थाने से शुरू होकर यह पदयात्रा बंगाली मोड़ कनखल तक निकाली। सभी व्यापारी तपती धूप में नंगे पांव पदयात्रा में चले। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की सरकार को अब खुल कर व्यापारी के साथ आना चाहिए कुछ प्रदेशों में इस प्रकार की छूट दी गई है क्योंकि उत्तराखंड पर्यटकों को निर्भर राज्य है और अभी तक राज्य की सीमा सील होने के चलते पर्यटक नहीं आया आ पा रहा है। इस कारण दुुकानों पर ताले लटके हुए हैं। अब व्यापारी की पीड़ा असहनीय हो गई है। सरकार को व्यापारी की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। संजीव चैधरी ने सत्याग्रह पदयात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग दिन निकलेगी। उन्होंने कहाकि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारी वर्ग हो उठाना पड़ा है। इसके साथ ही अन्य लोग भी बिजली, पानी और स्कूल फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार से आर्थिक पैकेज सहित सभी मांगों को मनवाने के लिए यह पदयात्रा शुरू की गई है। यात्रा में मुख्य रूप से जिला महामंत्री डाव विशाल गर्ग, जिला सचिव पंकज सवन्नी, अंकुर राजपूत, सुमित भाटिया, सचिन गुप्ता, हिमांशु चोपड़ा, अशोक अरोरा, आकाश शर्मा, सुशांत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, लव चैधरी, महेन्द्र अरोरा, अजय मोदी, मानस, देवेन्द्र, नवीन शर्मा, रोहन धीमान, विजय गुप्ता, हेमंत, दिनेश धीमान, माधव चंदूक, मोहन, मयंकमूर्ति भट्ट व सुमित अरोरा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *