डीएम ने आपात बैठक बुलाकर लिया स्थिति का जायजा
हरिद्वार। जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद हरिद्वार में भी प्रशासन अलर्ट है। पुलिस गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों को खाली कराने का कार्य कर रही है। एसएसपी सेंथिल अबुदई ने भीमगोडा बैराज पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
एसएसपी ने बताया की हमारे द्वारा गंगा के पास वाले सभी इलाकों को अनाउंसमेंट कर खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही सभी चैकियों को भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। अभी फिलहाल गंगा के जलस्तर पर में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि लगभग 3 से बजे के करीब जल यहां पहुंचेगा। इसके लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। इसके साथ गंगा के तटीय इलाकों मिस्सपुर आदि लक्सर क्षेत्र के गंगा के तट पर बसे गांवों के लोग अपना सामान ट्रैक्टरों के माध्यम से लेकर गंगा तट से दूर पहुंचना शुरू हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे कुम्भ मेले के सभी कार्यो को बंद कर दिया गया है। साथ ही मजदूरों और मशीनों को बाहर निकालकर गंगा किनारे बसे सभी लोगों से घर खाली कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पर आपात बैठक बुलाई। जिलाधिकारी सी रविशंकर के अनुसार ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही गंगा किनारे बसे लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया जा रहा है सभी थानों की पुलिस को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। सभी बाढ़ चैकियों को अलग कर दिया गया है। गंगा के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है।