हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ( इंडिया) के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी का हरिद्वार प्रेस क्लब पहुँचने पर जोरदार अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस मौके पर संगठन की जिला इकाई व प्रेस क्लब के पदाधिकारी सहित अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।
इस अवसर पर संगठन (एनयूजेआई) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों के लिये मजबूत पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि यह दौर पत्रकारों के लिये और भी चुनौती का दौर है। उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए सरकारों द्वारा एक तरह से पत्रकारों पर बदले की भावना से कार्यवाही की बात कही। उन्होंने कहा की संगठन मजबूती के साथ पत्रकारों के हितों की बात सरकार के सामने रखेगा तथा पत्रकारों के लिये मजबूत सुरक्षा क़ानून बनाने की उन्होंने पुरजोर वकालत की।
प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि रास बिहारी के नेतृत्व में संगठन ओर मजबूत होगा। वहीं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर पी. एस. चौहान ने कहा की रास बिहारी निश्चित रूप से पत्रकारों की आवाज बुलंद करेंगे ओर उनके सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डॉ. शिवा अग्रवाल ने रास बिहारी की बधाई देते हुए संगठन को ओर अधिक मजबूत बनाने की बात कही। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने किया। रास बिहारी ,आदेश त्यागी, प्रदेश संरक्षक सुनील दत्त पांडे, ब्रह्मदत्त शर्मा, महामंत्री संदीप रावत,बालकृष्ण शास्त्री, राजेश शर्मा, रोहित सिखोला, ललितेंद्र नाथ, सुशील त्यागी, सन्दीप शर्मा, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, नरेश गुप्ता ,ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती कुमकुम शर्मा , डॉ. राधिका नागरथ, श्रीमती प्रतिभा वर्मा, दीपक नौटियाल, श्रवण झा, जयपाल सिंह,मनोज रावत, आशीष मिश्रा, अमित शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, काशीराम सैनी ,गणेश वैद्य, सुशील त्यागी, पुलकित शुक्ला,मुदित अग्रवाल, विकास चौहान, जहांगीर अली, सुमित यशकल्याण, सचिन सैनी, राजकुमार, सुमेश खत्री, सुनील कुमार, अनमोल पुंडीर सहित अन्य लोगो ने स्वागत किया।