विजिलेंस का छापा;रिश्वत मामले में एसीएमओ सहित दो गिरफ्तार;सीएमओ कार्यालय पर मचा हड़कंप

Crime uttarakhand

सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार की अक्सर शिकायतें मिलती रहती है। जिन शिकायतों पर एंटी करप्शन टीम कार्यवाही भी करती है। ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर जिले से सामने आया है,जहा विजिलेंस की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छापा मारकर 16 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एसीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के एक संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा और पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह मेहता निवासी गोसीकुआं थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर,अध्यक्ष श्री पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति से क्षय रोग के निदान के लिए उधम सिंह नगर के गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कराये गए प्रचार-प्रसार आदि की धनराशि का भुगतान कर उसमें कमीशन की मांग की गई थी। संविदा कर्मी अनिल जोशी लेखाकार चिकित्सा स्वास्थ्य को 16 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जबकि एसीएमओ डॉ. तपन कुमार शर्मा को रिश्वत की मांग करते हुए गिरफ्तार किया गया।

कानूनी कार्यवाई करने कर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत मामला दर्ज कर विशेष न्यायाधीश भ्रष्ट्राचार निवारण नैनीताल की अदालत में नौ मई को पेश किया जाएगा। बताया गया कि रिश्वत की मांग किए जाने के बाद शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 10648 पर भी की थी, जिस पर जांच करते हुऐ आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। विजिलेंस टीम द्वारा की गई कार्यवाही में हेम चंद्र कांडपाल, मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, दीप जोशी,जगदीश बोरा व नवीन कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *