हरिद्वार। मुठभेड़ में फरार बदमाश ने यूपी के मुजफ्फरनगर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपित के खिलाफ हत्या लूट डकैती समेत 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
विदित हो कि जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के खानपुर में गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान, कांस्टेबल अजीत तोमर व अरविंद रावत के साथ ब्राह्मण वाला गंांव के पास चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोगों को रूकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने बाइक रोकने की जगह उसकी रफ्तार बढ़ा ली। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिासकर्मी बाल-बाल बच गए। बावजूद इसके पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा जारी रखा। भगते समय बदमाश गन्ने के खेतों में जा घुसे। इसके बाद दोबारा उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को पक़ड़ लिया। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ में घायल बदमाश नीरज ककराला, थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी था। जबकि मौके से फरार उसका साथी उसी के गांव को निवासी तालिब पुत्र महबूर था।
तालिब व नीरज के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। विगत 26 मार्च को खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव निवासी प्रवेश व उसकी पत्नी के साथ लूट की वारदात को इन्हीं दोनों ने अपने तीसरे साथी मोहित के साथ मिलकर अंजाम दिया था। तालिब ने पुराने मुकद्में में जमानत तुड़वाकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।