गणेश वैद
हरिद्वार। मोबाइल शोरुम का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइल चोरी के 4 माह पुरानी घटना का खुलासा करते हुए सिडकुल थाना पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जबकि घटना में शामिल उसके अन्य साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते वर्ष की 19 दिसंबर को ब्रह्मपुरी निवासी अमित पुंडीर पुत्र नेत्रपाल ने सिडकुल पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी रावली महदूद में शिव गंगा नाम से मोबाइल की शॉप है,जहा से बीती रात अज्ञात द्वारा ताला तोड़कर दुकान में रखे 6 महंगे मोबाइल चोरी कर लिए गए। दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए पुलिस ने पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल रहे आरोपियों से मिलान करते हुए घटना में लिप्त अभियुक्तों की पहचान के प्रयास किए,लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। घटना के करीब चार माह बीत जाने के बाद आखिरकार पुलिस घटना मेे शामिल रहे शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी एक आरोपित की पहचान कर पाई। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम यूपी के शाहजहांपुर भेजी गई। जहा से आरोपी अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम बेदाखेड़ा थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ हरिद्वार लाई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी के अपराधिक इतिहास का भी खुलासा हुआ,जिसमें पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ सिडकुल व रानीपुर सहित थाना भीरा (लखीमपुर खीरी) में हत्या के प्रयास,आर्म्स एक्ट सहित करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।