लाखों के जेवरात चोरी का खुलासा;एक आरोपी गिरफ्तार,चोरी का सारा सामान बरामद

Crime Rishikesh

ऋषिकेश। बंद मकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए के कीमती जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपी का चालान काट जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक आर्यन लूथरा पुत्र अनिल कुमार लूथरा निवासी 392/2,गली न०6, गणेश विहार,गंगानगर ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश मेे तहरीर देते हुए बताया कि वह और उसका परिवार बीती 14 मार्च की सुबह सहारनपुर में सत्संग के लिए गए थे। शाम को जब घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात व नकदी गायब थे।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पुलिस को हाल ही में चोरी के आरोप मेे जेल से छूटकर आए एक आरोपित का पता चला जिसका भौतिक सत्यापन किया गया। मामले में आगे बढ़ते हुए पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के करीब 35 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध घर के अन्दर,आस पास व सड़क पर घूमता हुआ दिखा। जिसकी पहचान कर पुलिस ने आरोपी को रेलवे अंडर पास के नजदीक से धर दबोचा।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नासिर पुत्र कमरुद्दीन (36 वर्ष)निवासी ग्राम शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर, हाल निवासी-गली नंबर 5 आजाद कॉलोनी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून बताया। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया। आरोपी नशे का आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह पूर्व मेे भी कई बार जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया,जहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *