गणेश वैद
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन (हरिद्वार) द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के 11वें दिन के बीच जिमखाना व एचसीसी, केएलसीए व एक्सीलेंस के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिसमें जिमखाना ने 33 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं केएलसीए को हराकर एक्सीलेंस भी फाइनल में पहुंची।
पहला सेमीफाइनल
वीजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर जिमखाना व एचसीसी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने संदीप सिंह 53, सुशांत नेगी 49 की बदौलत 40 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से शौर्य चौहान 3, आदित्य कटारिया ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचसीसी की पूरी टीम 40 ओवर में 184 रन ही बना सकी। जिमखाना ने 33 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। एचसीसी की तरफ से यश अग्रोही 33, उपेंद्र 23, पार्थ रावत ने 31 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से गेंदबाजी में वंश राठौर 3, अमन साहनी व सुशांत नेगी 2-2, संदीप सिंह व गौरव यादव ने 1-1 विकेट लिया। जिमखाना के आल राउंडर सुशांत नेगी को मैन आफ द मैच दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल
केएलसीए व एक्सीलेंस के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केलसीए ने 40 ओवर में 175 रन बनाए। केलसीए की तरफ से सचिन यादव 63, विशाल सिंह रावत 31 व देवराज मलिक ने 17 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से सुजात मलिक 3, राव अली खान, मौहम्मद आजम व शहंशाह आलम ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक्सीलेंस ने 36.3 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाकर शान से फाइनल में प्रवेश किया। एक्लीसेंस की तरफ से शहंशाह आलम 61, आदिदेव सैनी 41, मौहम्मद कैफ ने 49 रन बनाए। केलसीए की तरफ से गेंदबाजी में पर्व देशवाल 2, देवराज मलिक व विशाल सिंह रावत ने 1-1 विकेट लिया। एक्सीलेंस के आल राउंडर शहंशाह आलम को मैन आफ द मैच पुरूस्कार मिला।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान, रितेश यादव व मंजीत ने एवं स्कोरिंग सूरज कुमार, व देव सेठी ने की। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को जिमखाना व एक्सीलेंस के बीच प्रकाश स्पोर्टस ग्राउंड पर फाइनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, ललित सचेदवा, मनोज कुमार अहलावत, निखलेश चौहान, वैभव चौहान, मोहित कुमार, गौरव, अंकित कुमार, रोशन टांगड़ी, मयंक धनई, मनीष भट्ट, संजीव चैधरी, राजेश टांगड़ी, जान आलम, पतिंदर, मनोज कुमार, अंकित मेहंदीरत्ता, प्रिंकल तोमर, रोहित सैनी आदि मौजूद रहे।