पीजी के छात्र-छात्राओं ने गुब्बारे में “मतदाता जागरूकता” संदेश लिखकर आसमान में उड़ाया

Education Roorkee

गणेश वैद

हरिद्वार। शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रुड़की में शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केएल डी ए वी पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज के समस्त संकाय सदस्यों एवं छात्र छात्राओं ने संस्था के अध्यक्ष व कैंपस एंबेसडर के समक्ष मतदान करने की शपथ ली व अपने अपने क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प भी लिया। इसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवम नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद कॉलेज के आसपास के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर गुब्बारे में मतदाता जागरूकता संदेश लिखकर उन्हें आसमान में उड़ाया गया।

कार्यक्रम के समापन पर संस्था के अध्यक्ष डॉ महेंद्र पाल सिंह ने स्वीप टीम के सदस्यों एवं सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर टीम के नोडल एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, जॉइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी, समन्वयक आशुतोष भंडारी, डॉ संतोष कुमार चमोला एवं अमरीश चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *