पंचक खत्म होने के बाद डाक कांवड़ ने पकड़ा जोर, आधा हाईवे कांवडि़यों के हवाले

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कांवड़ मेले के आठवंे दिन हरिद्वार में डाक कांवड़ के जोर पकड़ने के साथ ही डायवर्जन का दूसरा चरण लागू कर दिया गया। श्रावण मास कांवड़ यात्रा के आठवंे दिन गुरुवार को को रिकार्ड कांवड़ यात्रियों ने गंगा जल लेकर गंतव्य को प्रस्थान किया। चहुंओर बम-बम भोले के जयकारे लगते रहे। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों से लेकर मंदिर, बाजारों और पैदल मार्ग के अलावा हाईवे पर सिर्फ कांवड़ यात्री ही नजर आ रहे हैं। पंचक खत्म होते ही धर्मनगरी में दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों से शिवभक्तों का रेला उमड़ने लगा है। भीड़ के चलते प्रशासन ने हरिद्वार जिले में तमाम स्कूल बंद करवा दिए हैं।
इसके तहत दिल्ली-देहरादून हाईवे का आधा हिस्सा कांवड़ यात्रियों के हवाले कर दिया गया। हालांकि, पैदल यात्री अभी भी कांवड़ पटरी मार्ग से गुजर रहे हैं, लेकिन बड़ी कांवड़ और डाक कांवड़ के लिए हाईवे का हिस्सा छोड़ दिया गया है। हाईवे के दाहिने तरफ हरिद्वार आने और जाने वाले सामान्य यातायात को संचालित किया जा रहा है। पंचक खत्म होने पर अगले दो दिन में कांवड़ यात्रियों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी होनी तय है। कांवड़ मेले में पिछले कुछ सालों से बड़ी और डाक कांवड़ आने का सिलसिला हर साल बढ़ रहा है। इस बार दो साल बाद आयोजित होने जा रहे कांवड़ मेले को लेकर शिवभक्तों में गजब का उत्साह है। यही वजह है कि कांवड़ मेले के पहले हफ्ते में ही डाक कांवड़ ने दस्तक दे दी है। इसलिए यातायात डायवर्जन का दूसरा चरण लागू करते हुए हाईवे का बायीं तरफ का हिस्सा हरिद्वार जाने वाले डाक कांवड़ यात्रियों के हवाले कर दिया गया है। बायीं तरफ का मुख्य हाईवे और सर्विस लेन पर भी कांवड़ यात्री चल रहे हैं।
वहीं, पैदल कांवड़ यात्री नहर पटरी से ही गुजर रहे हैं। उनकी संख्या भी हर दिन बढ़ रही है। इस लिहाज से दिल्ली-देहरादून हाईवे की तीन लेन पर कांवड़ यात्री और एक लेन पर सामान्य यातायात संचालित किया जा रहा है। कांवड़ यात्रा के साथ-साथ आम यातायात भी बाधित न हो और शिवभक्तों व आम यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसलिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। हाईवे के एक हिस्से में आम यात्रियों के हल्के वाहन आसानी से गुजर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से यह व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डाक कांवड़ की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाईवे के एक हिस्से को पूरी तरह डाक कांवड़ यात्रियों को सौंप दिया गया है। पैदल कांवड़ यात्रियों को अभी नहर पटरी मार्ग से ही गुजारा जाएगा। कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ने पर जरूरत के हिसाब से अगला चरण लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *