फर्जी दरोगा बन एसबीआई के ग्राहक सेवा केंन्द्र से उड़ाए 50 हजार

Crime Haridwar Health Roorkee social

हरिद्वार। एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर कार्यरत दो महिलाएं धोखाधड़ी का शिकार बन गई। किसी टप्पेबाज ने फर्जी दरोगा बन पहले उन्हें फोन कर थाने बुलाया और पीछे से सेवा केंद्र पर रखी नकदी साफ कर दी। इस संबंध में शनिवार देर रात ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज्वालापुर कोतवाल योगेश देव के मुताबिक आर्य नगर के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर कार्यरत शीतल रानी को किसी टप्पेबाज ने स्वयं को सन्नी दारोगा बताते हुए फोन कर कहा की उनके खिलाफ किसी महिला ने अभद्रता करने की शिकायत की है। इसलिए वह थाने आकर पूछताछ में सहयोग करें। इस पर शीतल रानी अपनी एक सहयोगी के साथ कनखल थाने पहुंची मगर वहां पता चला की सन्नी नाम का कोई दरोगा वहां नहीं है। लौटकर महिलाएं वापस ग्राहक सेवा केंद्र पहुंची तो वहां सेवा केंद्र का दरवाजा टूटा हुआ था। और काउंटर पर रखी लगभग 50000 की नकदी गायब थी। इस संबंध में महिलाओं ने देर रात ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल जांच में सामने आया है कि जिस नंबर से फोन आया था वह फोन स्विच ऑफ है। यह फोन सिम 10 दिन पहले चोरी हो गया था और ज्वालापुर के सन्नी नाम के युवक ने लिया हुआ था। पुलिस ने सीसी कैमरा खंगाला तो एक युवक के केंद्र पर आने और कार्यरत महिला से पूछताछ कर उसका विजिटिंग कार्ड लेकर जाने की बात सामने आई। पुलिस इस युवक की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *