युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पद पर सागर गोयल के नाम को लेकर समर्थकों में निराशा

dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेश की टीम की घोषणा कर दी, जिसमें सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व उनकी टीम के साथ ही जिले के अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है। इसके बाद अब युवा मोर्चा की प्रदेश व जिला कार्यकारिणी की घोषणा होना बाकी है।
सूत्रों के अनुसार हरिद्वार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार सागर गोयल का नाम सामने आ रहा है। उनके समर्थक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सागर गोयल का परिवार वैसे तो, अपने को भाजपा का बताते हैं, परंतु उनके पिताजी प्रमोद गोयल स्वयं भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है, ऐसे में उनके परिवार की भाजपा पार्टी में निष्ठा पर भी सवाल उठ रहा है।
अब तीसरी बार भी पार्टी द्वारा उनके नाम को लिस्ट में प्रथम स्थान पर रखने की जो चर्चा चल रही है, यदि यह सत्य हुआ तो, युवा मोर्चा संगठन के पदधिकारी इसका बहिस्कार भी कर सकते है। हालांकि संगठन व संघ के जिले के पदाधिकारियों द्वारा नए नाम को सुझाया गया है, जबकि दिल्ली के संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी की सोर्स के चलते सागर गोयल को फिर से युवा मोर्चा हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपने पर मंथन चल रहा है। सर्मथकों ने यह भी बताया कि सागर गोयल के पास न तो अपनी टीम है और न ही उनके द्वारा युवाओं को अपने साथ जोड़ा जाता है, यही कारण है कि दो बार जिलाध्यक्ष रहने के बाद भी सगर गोयल अपनी टीम में कोई बढ़ोतरी नही कर पाए। यहां तक कि कई बार उन्हें नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भी देखा जा चुका है ओर लॉक डाउन में उन्हें एक पुलिस अधिकारी की फटकार का भी शिकार होना पड़ा था। अब ऐसे में संगठन को चाहिए कि वह अन्य कर्मठ व जुझारू युवाओ को मौका दे ताकि जिले में युवा मोर्चा को मजबूती मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *