डॉक्टर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट फौजी को पड़ी महंगी,साईबर ठगों ने खाते से उड़ाए 1 लाख;मामला दर्ज

Crime dehradun

ऑनलाईन डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेने की कोशिश में सेना के एक रिटायर्ड फौजी को एक लाख रुपये की चपत लग गई। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत साईबर क्राइम थाने में की।

जानकारी के मुताबिक देहरादून के प्रेमनगर निवासी आइएमए से रिटायर्ड वीरेंद्र प्रसाद को मैक्स अस्पताल में चिकित्सक को दिखाना था। जिसके लिए उन्होंने बीती 20 मार्च को इंटरनेट पर अस्पताल का नंबर सर्च किया। जिसमें उन्हें एक नंबर दिखाई दिया। उस नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया और चिकित्सक से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेने की बात कही,तो कॉलर ने उन्हें कहा कि अपॉइंटमेंट करवाने के लिए उन्हें पांच रुपये एडवांस आनलाइन भेजने होंगे, जिसके बाद उन्हें टोकन मिलेगा। इस दौरान दूसरी ओर से वीरेंद्र के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये उड़ गए।

प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में साईबर सेल को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *