महापौर गौरव गोयल ने “धन्यवाद यात्रा” निकालकर जताया शहर की जनता का आभार, बोले निष्ठा और मेहनत से करूँगा कार्य

Uncategorized

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

रुड़की नगर निगम चुनाव में विजयी हुये महापौर गौरव गोयल जीत के बाद जैसे ही मतगणना स्थल से बाहर निकले, तो उनके समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर जुलूस के रुप में चावमण्डी, मकतूलपुरी शेर सिंह राणा चौक से होते हुए हनुमान मंदिर, अम्बर तालाब से होकर बाजार से निकलते हुए अपने राजपुताना स्थित आवास पर पहुंचे। जहां हजारों लोगों ने पटाखे छोड़कर खुशी मनाई और गौरव गोयल का भव्य स्वागत किया गया। देर रात तक गाजे-बाजे बजते रहे और समर्थक उन्हें बधाई देते नजर आये। आज सुबह ही गौरव गोयल अपने सैकड़ों के समर्थक के साथ घर से जैसे ही निकले, उन्हें समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया। इसके बाद वह सुनहरा नंद विहार स्थित जीवनदीप आश्रम में पहुंचे और महामण्डलेश्वर यतीन्द्रानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान महामण्डलेश्वर यतीन्द्रानंद गिरी महाराज ने महापौर बने गौरव गोयल को पटका पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद वह रामनगर स्थित शिवचौक पर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वहां मौजूद तमाम व्यापारियों, बुजुर्गो, माताओं, बहनों का हाथ जोड़कर  आभार व्यक्त किया। इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने ‘धन्यवाद यात्रा’ शुरू की, जो शहर के मकतूलपुरी, हनुमान मंदिर, अनाज मण्डी, मैन बाजार से होते हुए नगर निगम चौक, सिविल लाईन होते हुए शिव मंदिर  से सांई मंदिर पहंुचे और यात्रा का समापन किया। इस दौरान उन्होने नगर निगम चौक स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, उसके बाद शहीद चन्द्रशेखर चौक की मूर्ति पर माला पहनाई और उसके बाद सिविल लाईन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा बाद में सांई मंदिर पहंुचे और श्री सांई की पूजा-अर्चना करते हुए ‘धन्यवाद यात्रा’ का समापन किया। इसके बाद वह आईआईटी गेट के सामने से होते हुए रुड़की टॉकिज, सिविल लाईन होते हुए बोट क्लब से होकर वापस अपने निवास पर पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह उनके समर्थकों ने फूूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और गौरव गोयल जिंदाबाद के नारे लगाये। इस दौरान उनका सुरक्षातंत्रा बेहद मजबूत रखा गया था। उनके समर्थक उन्हें घेरे में लिये हुये थे तथा उसके पीछे भारी पुलिसबल चल रहा था। धन्यवाद यात्रा के दौरान बोलते हुए महापौर गौरव गोयल ने कहा कि चुनाव में जनता ने जो प्यार और स्नेह उन्हें दिया हैं, वह उसके आभारी हैं और जनता के हितों के लिए वह हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी में वह जाने के लिए अभी इच्छुक नहीं हैं। इस मौके पर संजय गुप्ता नीलू, समीर त्यागी, तुषार अरोड़ा, इमरान देशभक्त, देशबन्धु गुप्ता, मुमताज अब्बास नकवी, तनुज राठी, शक्ति राणा, आलोक सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *