केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मंत्री गणेश जोशी;मसूरी में बनने वाली टनल के शिलान्यास का दिया न्यौता

dehradun political uttarakhand

मसूरी में बनने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी टनल के शिलान्यास के न्यौते के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले। इस दौरान उन्होंने देहरादून-किमाड़ी मोटर मार्ग चौड़ीकरण व सुधारीकरण का अनुरोध भी किया। न्यौता स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शीघ्र उत्तराखंड आने का भरोसा दिलाया।

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मुलाकात के दौरान गणेश जोशी ने उन्हें बताया कि किमाड़ी मोटर मार्ग को देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जाता है। इसकी हालत बेहद खस्ताहाल है,जबकि अप्रैल से नवंबर तक गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए भी यह मार्ग यात्रा रूट के तौर पर प्रयोग किया जाता है। इस मार्ग के चौड़ीकरण होने से देहरादून-मसूरी मार्ग पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी व साथ ही सैलानियों एवं श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *