डीएम ने दिलाई मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ

big braking Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव का विषय वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रखा गया है।


जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इस मौके पर पहली बार मतदाता बने-शुगन, सानिया, समरीन, मयंक पाल, हर्षित पाल, दीपांशु, संगीता जोशी, लवलीन, गर्व, आकाश पाल आदि को मतदाता कार्डों का वितरण करते हुये बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये सभी से अपील की कि वे सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये लोकतांत्रिक परम्पराओं को सशक्त व मजबूत बनायेंगे।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जनपद के समस्त विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों एवं कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा भी शपथ ली गयी तथा जनपद के स्कूलों, शिक्षण संस्थाओं में चित्रकारी, निबन्ध प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश तिवारी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सहित कलक्ट्रेट के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *