अब निगम क्षेत्र में होंगे बड़ी तादात में विकास कार्य: गौरव गोयल

dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
निर्दलीय रुप से मेयर का चुनाव जीतकर 12 जुलाई को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर केंद्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव गोयल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। साथ ही उनके साथ 12 अन्य निर्दलीय पार्षदों ने भी भाजपा की शपथ ली थी। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नगर निगम सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा मेयर गौरव गोयल ने कहा कि अब निगम के सभी वार्डों का तेजी के साथ विकास होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम सभी 40 वार्डों में कंटूर मैंपिंग के माध्यम से शहर की वाटर ड्रेनेज की डीपीआर को जल्द तैयार किया जायेगा। साथ ही कहा कि जहां-जहां जल भराव की समस्या है, उनका आसपास से ही निकासी का संसाधन बनाया जायेगा, ताकि बरसात में लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम के सभी विभागों की हर दूसरे सप्ताह में कार्यों की समीक्षा की जाएगी और उनकी प्रगति रिपोर्ट भी मांगी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में जो भी विकास कार्य होने है, उनमें समय सीमा तय की जायेगी और एक सप्ताह के अंदर ही टेंडर संबंधी कागजात पूरे करने के आदेश दिए गए है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्यों में लापरवाही या घटिया किस्म की सामग्री पाई गई, तो उक्त ठेकेदार श्रम योगदान के तहत दोबारा सड़क के उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में चहुमुंखी विकास कार्य कराया जाएगा ताकि निगम प्रदेश में विकास के मामले में अव्वल स्थान प्राप्त कर सके। साथ ही कहा कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई के लिए 200 कर्मी लगाये गए हैं, जो निरतंर सफाई कार्य में लगे हुए है। साथ ही बताया कि सड़क के आयु को बढ़ाने के लिए उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग वह कार्यकर्तओं, अधिकारियों से कराई जा रही है। उनका प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो, इसी उद्देश्य के साथ काम कराया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाये जायेंगे और उन्हें जनता के कार्य प्राथमिकता के साथ करने के लिए आदेशित किया जाएगा। वही उन्होंने क्षेत्र की कई जटिल समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *