अर्धनग्न होकर ट्रेवल्स व होटल व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

Haridwar Latest News Roorkee social

सरकार के खिलाफ भीख मांग कर रोष जताया
हरिद्वार।
कोरोना के कारण चोपट हो चुके व्यवसाय व आर्थिक परेशानी को सामना कर रहे ट्रेवल्स एवं होटल व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों ने अर्धनग्न होकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर इकट्ठा हुए। उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से पोस्ट ऑफिस तक भीख मांग कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी वाले बंटी भाटिया, राजीव चैधरी, विभास मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहाकि कोरोना के चलते ट्रेवल्स और होटल व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि ट्रेवल्स व्यवसाइयों के तन पर कपड़े भी नहीं बचे हैं। सबके सामने भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार सरकार से 2 साल का टैक्स और बैंक की 1 साल की ईएमआई माफ करने की मांग कर रहे हैं। किन्तु सरकार ने व्यापारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसको लेकर आज उन्होंने सरकार को जगाने के लिए यह धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहाकि व्यापार चैपट होने के कारण लोग भूखे मरने की नौबत आ गयी है। ऐसे में व्यापारी बैंक किश्त, गाड़ियों को टैक्स कहां से देगा। इतना ही नहीं स्कूलों की फीस तथा बिजली-पानी के बिल देना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। मुश्किल की इस घड़ी में सरकार व्यापारियों की कोई मदद नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *