विधायक चैंपियन ने की घर वापसी, 13 महीने में ही पूरी होग गयी छह साल की सजा

dehradun Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। पिछले एक साल से बीजेपी से निष्कासित चल रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सोमवार को घर वापसी हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित अपने आवास पर चैंपियन की घर वापसी की घोषणा की है। चैंपियन ने कहा कि बीजेपी ने भले ही एक साल पहले उन्हें पार्टी निष्कासित कर दिया था, लेकिन पार्टी के बाहर होते हुए भी उन्होंने बीजेपी के लिए काम किया है। पिछले पंचायत चुनाव में उन्होंने अपनी धर्मपत्नी देवयानी के साथ मिलकर बीजेपी के लिए काम किया है। आगे भी वे अपने परिवार के साथ बीजेपी के लिए काम करते रहेंगे। बता दें कि पिछले साल उत्तराखंड के बारे में अभद्र टिप्पणी और झबेरडा विधायक देशराज कर्णवाल के साथ उत्पन्न हुए विवाद को लेकर चैंपियन के खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही की गयी थी। बता दें कि पिछले साल खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह एक पार्टी के दौरान शराब पीते हथियार लहराते नजर आए थे। वीडियो में वह उत्तराखंड को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहे थे। इस बाद बीजेपी ने चैंपियन को पिछले साल 18 जुलाई को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि अब चैंपियन को 13 माह में ही माफी मिल गई है। हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव चौंपियन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले साल जुलाई में उनका तमंचे के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस दौरान उनके हाथ में शराब का गिलास भी था। जिसके बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। लोकसभा चुनाव के दौरान भी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच छिड़ी जुबानी जंग ने पार्टी को असहज कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *