तिपोला-पाण्डेकोटा पेयजल योजना को लेकर रोष

Latest News Politics social uttarakhand

विधायक के करीबी होने का फायदा उठाकर अपने घरों में पहुंचा रहे सार्वजनिक पेयजल योजना को
बित्थड़ (पाण्डेकोटा)।
जनपद अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत तिपोला-गनियाद्योली-पाण्डेकोटा जल परियोजना को लेकर ग्राम बित्थड़वासियों में गहरा रोष व्याप्त है। बताया जा रहा है कि जब यह पेयजल योजना सार्वजनिक है तो किसी एक व्यक्ति के घर कैसे पहुंचा दी गयी। जबकि गांव के एक अन्य बड़े हिस्से को इस पेयजल योजना से वंचित कर दिया गया है।
गांववासियों का कहना है कि जब यह योजना किसी व्यक्ति विशेष के घर नहीं जा सकती है तो कुछ लोग वर्तमान कांग्रेसी विधायक के करीबी होने का फायदा उठाकर अपने घर तक इस योजना के पानी को ले जा रहे हैं। जिससे ग्रामवासियों में भारी रोष व्याप्त है। पहले पूरे गांव के लिये यह योजना थी और उसी के अनुरूप पाईप लाइन बिछायी जा रही थी। गांव के सबसे ऊपर निवास करने वाले लोगों के यहां तक पाईप लाइन बिछ चुकी थी लेकिन कुछ लोगों ने साजिश के तहत वहां पानी नहीं पहुंचने दिया और पानी के पाईपों को उखाड़कर कुछ लोग अपने घरों तक पानी को ले जा चुके हैं।
इसके विरोध में गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान को भी शिकायत की तथा एसडीएम ऑफिस में भी गुहार लगायी कि जब यह पानी किसी व्यक्ति विशेष के घर नहीं पहुंच सकता तो विधायक के करीबी होने का फायदा उठाकर पानी की बंदरबांट क्यों की जा रही है? एसडीएम स्तर पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामवासियों का कहना है कि डीएम से लेकर सीएम तक शिकायत की जायेगी तथा किसी को भी इस पेयजल योजना का गलत फायदा नहीं उठाने दिया जाएगा। ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है। यदि शीघ्र ही इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और सार्वजनिक पेयजल योजना को व्यक्ति विशेष के घर जाने पर रोक नहीं लगी तो ग्रामीणों ने आन्दोलन का मन बनाया है तथा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को इस योजना की बंदरबांट की जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *