कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कुंभ मेला हो प्रतीकात्मकः चोपड़ा

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। कुंभ मेला का आयोजन सीमित दायरे में किए जाने की सामाजिक संगठनों की ओर से उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की गई। चोपड़ा ने कहाकि अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कुंभ मेले का भव्य व दिव्य आयोजन को प्रतीकात्मक व सीमित व्यवस्थाओं के साथ किए जाने पर राज्य सरकार को विचार करना चाहिए। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या व देश के अन्य राज्यों में कोरोना का पुनः संक्रमण फैलना चिंताजनक है। ऐसे में कुंभ मेले के शाही स्नान में नियम शर्तों के साथ प्रतीकात्मक पूजा पाठ की राज्य सरकार को अनुमति देनी चाहिए।
संजय चोपड़ा ने कहाकि यदि भीड़-भाड़ अधिक संख्या में बनी रही तो कोरोना के फैलने की प्रबल संभावनाएं बनी रहेंगी। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान हरिद्वार तीर्थनगरी में निवास कर रहे क्षेत्रवासियों को होगा। क्योंकि तीर्थयात्री तो आएंगे और चले जाएंगे, और संक्रमण बीमारी यही छोड़ जाएंगे। ऐसे में राज्य सरकार स्थानीय जनता को भी ध्यान में रखकर कुंभ मेला 2021 के शाही स्नान के कार्यक्रमों का प्रतीकात्मक रूप से विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा हरिद्वार का समस्त टाउन क्षेत्रो के विकास कार्यों के चलते सड़के, गलियां, चैराहे टूटे-फूटे व अवरुद्ध पड़े हैं और आम स्थानीय जनता सालों से दिक्कतों का सामना करते हुए अपना जीवन व्यतीत कर रही है सरकार की और से लक्ष्य पूर्ति के साथ शहरी क्षेत्रों की गलियां, चैराहे, सड़कों का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
मांग करने वालों में भूपेंद्र सिंह राजपूत, व्यापारी नेता राजेश खुराना, हंसराज दुआ, जय सिंह बिष्ट, राधेश्याम रतूड़ी, राजेश अरोड़ा, अवधेश कोठियाल, महिपाल सिंह रावत, चंद्रेश यादव, राजेंद्र पाल, छोटे लाल शर्मा, प्रभात चैधरी, विजेंद्र कुमार, अजय सडाना, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *