आरोपः छोटे कृषकों को मंडी में नहीं करने दिया जा रहा प्रवेश

Business Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कोविड-19 की मार की वजह से आर्थिक मंदी से गुजर रहे लघु, किसानों को कृषि उत्पादन मंडी समिति, ज्वालापुर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। मजबूरन उनको अपनी कृषि उपज मंडी से सटी ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि पर अपना खुला बाजार लगाकर बेचना पड़ रहा है। लघु कृषकों को उनकी उपज का सही मूल्य ना मिलने के कारण मंडी के समीप सटी भूमि पर कृषक अपनी उपज वहीं छोड़कर जाने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी और लघु कृषकांे की उपज आम उपभोक्ता तक न पहुंच पाने के कारण उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की इस पीड़ा को समझते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने लघु व्यापारी की सब्जी को उचित मूल्यों पर खरीदकर मलिन बस्तियों के आसपास रहने वाले असंगठित क्षेत्रो के मजदूरो व उनके परिवारों को निःशुल्क मुहिया कराई।
इस अवसर पर भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहाकि पूर्व में कृषि उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल सहित मंडी परिषद प्रबंधन निर्देशक रुद्रपुर को हरिद्वार मंडी में हो रही लघु किसानों की बदहाली के बारे में अवगत कराया गया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के उपरांत अबतक उचित कार्रवाई ना होने के कारण हरिद्वार कृषि उत्पादन मंडी समिति में आसपास के क्षेत्र के लघु किसान जिन्हें मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार 10-10 हजार की अनुदान राशि कृषकों को दिए जाने का प्रबंधन करें। इस के साथ राज्य सरकार व शासन-प्रशासन इस पर चिंतन कर लघु किसानों व लघु व्यापारियों की समस्या का निदान करें। चोपड़ा ने कहाकि यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में आम उपभोक्ताओं को सब्जी व फ्रूट व रोजमर्रा की वस्तुओं से दो चार होते हुए कठनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *