दर्जाधारी संजय सहगल व विमल कुमार ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, निराकरण का दिया आश्वासन

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। नवनियुक्त राज्य मंत्री संजय सहगल सलाहकार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य और विमल कुमार सलाहकार मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग का उत्तराखंड सेवा सिडकुल एंटरप्राइजेज वेलफेयर एसोसिएशन और सिडकुल की 8 एसोसिएशनों ने अभिनंदन कार्यक्रम में स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद उद्यमियों ने अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया। दोनों राज्यमंत्रियों ने उद्यमियों को जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
सिडकुल एंटरप्राइजेज वेलफेयर एसोसिएशन और सिडकुल के 8 एसोसिएशनों द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री संजय सहगल सलाहकार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य और विमल कुमार सलाहकार मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उद्यमियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। दोनों दर्जाधारी मंत्रियों ने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। उद्यमी राज अरोड़ा का कहना है कि कार्यक्रम में उद्योग से जुड़ी समस्याओं से दर्जा मंत्रियों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि सिडकुल के बाहर की जमीनों का एचआरडीए के द्वारा काफी चार्ज लिया जाता है जो सबसे बड़ी समस्या है। जिससे उद्योग पर काफी असर पड़ता है। वहीं नवनियुक्त राज्यमंत्री विमल कुमार का कहना है कि सिडकुल में जो भी समस्याएं है, उनके निस्तारण के लिए सीएम को अवगत कराया जाएगा। अगर केंद्र सरकार से संबंधित कोई समस्या है तो मुख्यमंत्री के सानिध्य में केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा की जाएगी। नवनियुक्त राज्य मंत्री संजय सहगल का कहना है कि सिडकुल एसोसिएशन द्वारा उन्हें कई समस्या बताई गई। समस्याओं के हल के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *