फ्लैट से नगदी व समान चोरी करने वाले दो आरोपी कलियर तिराहे से गिरफ्तार

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
5 जनवरी 2021 को सिद्धांत सेठी पुत्र दीपक शेट्टी निवासी फ्लैट नंबर 250 शिवगंगा ग्रीन सिटी ग्राम ब्रह्मपुर रुड़की द्वारा थाने/कोतवाली पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि 1 जनवरी 2021 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर नगदी, ज्वैलरी व घर का 13 लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की द्वारा उपनिरीक्षक बारू सिंह चौहान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु आसपास के सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, पूर्व में जेल गए चोरों से पूछताछ एवं सुरागरसी-पतारसी की गयी। रविवार को टीम को सूचना मिली। जिस पर टीम ने दीपक राय पुत्र ब्रह्म सेवक निवासी मेनसंद थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी अनेकी थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार तथा रोहित गिरी पुत्र श्याम सुंदर गिरी निवासी रहमतपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार को कलियर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों से चोरी का सामान जिसमें एक एलइडी पैनासोनिक कंपनी, एक लैपटॉप डेल कंपनी, एक हार्ड डिस्क, एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त आला नकब, छेनी, एक रिंच, पाइप, पेचकस, सेल्फ डिफेंस स्प्रे आदि सामान बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों से चोरी के अन्य सामान गहने आदि के बारे में पूछा, तो उनके द्वारा बताया कि घटना के दिन उन्हें कोई भी ज्वेलरी सोने चांदी का सामान नहीं मिला था। उन्हें जो भी सामान मिला था, वह पुलिस टीम को बरामद करा दिया गया। अभियुक्त गणों से बरामद चोरी के सामान की वादी से शिनाख्त करवाई गई तो वादी द्वारा अपने सामान की पहचान की गई तथा वादी द्वारा यह भी बताया कि उनके घर से ज्वेलरी का कोई सामान चोरी नहीं हुआ था बल्कि ज्वेलरी उनके घरवालों द्वारा घर में ही दूसरे लॉकर में रखी हुई थी जो कि घर पर सुरक्षित है। घटना के दिन घबराहट में वह ठीक से देख नहीं पाए थे। इस संबंध में वादी द्वारा एक शपथ पत्र के माध्यम से लिखित रूप में दिया गया कि सोने एवं चांदी की ज्वेलरी उनके घर पर ही सुरक्षित है। पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में कोतवाल राजेश साह, एसआई बारू सिंह चौहान, का. हुकम सिंह, डोडी सिंह, विनोद चपराना व कपिल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *