शराब में मिलावट करते धरे गए दो सेल्समैन, भेजा जेल

Crime Haridwar Latest News Roorkee

रुडकी में आबकारी विभाग की टीम ने मिलावटी शराब बनाने की सूचना पर मंडावली स्थित नारसन रोड पर एक देशी शराब की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने दो सेल्समैन को देशी शराब में मिलावट करते रंगे हाथों पकड़ा। वहीं, आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकान को सील करने की कार्रवाई की और मिलावटी शराब को कब्जे में ले लिया।
रुड़की में आबकारी विभाग के नेतृत्व में टीम ने मंडावली के नारसन मार्ग स्थित एक देशी शराब की दुकान पर छापेमारी कर मिलावटी शराब पकड़ी। टीम ने दो सेल्समैनों को देशी शराब में मिलावट करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इस दौरान टीम ने मौके से नकली शराब जब्त करते हुए उक्त दुकान को सील कर दिया। आबकारी निरीक्षण मानवेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि मुखबिर द्वारा मिलावटी शराब की सूचना मिली थी, जिस पर टीम ने शराब की दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की। मानवेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि दो आरोपी प्रवीन कुमार, निवासी इमलीखेड़ा थाना पीरान कलियर और बृजमोहन निवासी जनकनगर थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को 8 मार्च तक के लिए जेल भेजा गया है। उक्त दुकान के अनुज्ञापी मोहन सिंह रावत के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए जिला आबकारी अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *