कोरोना कफ्र्यू को सख्ती के साथ लागू करवाने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार की तरफ से लगाए गए कोरोना कफ्र्यू को सख्ती के साथ लागू करवाने के लिए पुलिस ने बुधवार को लक्सर नगर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की अगुआई प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर प्रदीप चैहान ने की। फ्लैग मार्च कोतवाली लक्सर से शुरू होकर नगर के अलग-अलग क्षेत्र और बाजारों से होकर गांवों में भी गया। कोतवाल प्रदीप चैहान ने बताया कि कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार ने कोरोना कफ्र्यू लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए सुबह सात से दस बजे तक बाजार खोलने की छूट दी है। इसके बाद सख्ती के साथ कोरोना कफ्र्यू लागू करवाने की हिदायतें हैं। उन्होंने बताया कि कोविड की हिदायतों को लागू करवाने के मद्देनजर ही यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों और लोगों से अपील की कि महामारी को रोकने के लिए वह नियमों का पालन करें। यदि कोई उल्लंघन करता पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस मौके पर कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चैहान, वरिष्ठ उपनिरिक्षक मनोज सिरौला, उप निरीक्षक अशोक कश्यप, डिम्पल जोशी, एकता मंमगई, तनवीर अहमद के अलावा और पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *