हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर दंपती को सम्मोहित कर ठगे सोने के जेवर

big braking Crime Haridwar Latest News

हरिद्वार। रोडवेज बस अड्डे से रेलवे स्टेशन पर ले जाकर हरियाणा के दंपती को ठगों ने सम्मोहित कर सोने का कड़ा और तीन सोने की अंगूठी ठग ली। यहां से रवाना होने के बाद बीच रास्ते में ठगी का पता चल पाया।

फिर दो दिन बाद हरिद्वार पहुंचकर जीआरपी थाने में तहरीर दी। दोनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। घटनास्थल बस अड्डा का हवाला देते हुए जीआरपी मामले को शहर कोतवाली में ट्रांसफर करने की तैयारी में है। अशोक अरोड़ा निवासी पलवल हरियाणा शनिवार को अपनी पत्नी पूनम अरोड़ा के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। यहां से रविवार को वापस जाने के लिए रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचे तो गेट नंबर दो दो शख्स मिले। एक ने यात्री तो दूसरे ने टैक्सी चालक बनकर बातों में उलझा लिया। आरोप है कि टैक्सी में दिल्ली तक छोड़ने का झांसा देते हुए दोनों को सम्मोहित कर लिया। जैसा-जैसा दोनों कहते गए दंपती वैसा करते गए। रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में ले गए। दोनों ने डर दिखाकर अंगूठी-कड़ा निकालकर अलग से रखने की बात कही। एक बॉक्स देकर एक सोने का कड़ा, तीन सोने की अंगूठी उसमें रखवा दी। बॉक्स को बदलकर दूसरा उन्हें थमा दिया।

बस में बॉक्स खोलने पर एक आर्टिफिशयल कड़ा और दो पत्थर निकले तो ठगी का पता चला। इसके बाद हरिद्वार आकर जीआरपी थाने में तहरीर दी। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। सीसीटीवी से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *