हरिद्वार के प्रियांशु ने उज्बेकिस्तान में जीता गोल्ड मेडल;घर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

Haridwar social

हरिद्वार। उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 30 अप्रैल को आयोजित हुई 5वीं यूथ एथलेटिक चैंपियनशिप में देश का गौरव बढ़ाने वाले ग्राम केहड़ा हरिद्वार निवासी प्रियांशु के गोल्ड मेडल जीतकर लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। भाजपा जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेट कर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रियांशु ने इस प्रतियोगिता में रिकॉर्ड टाइम 3. 57. 26 में 1500मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस कामयाबी पर उनके साथ पहुंचे प्रियांशु के कोच लोकेश कुमार का भी सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि जो उपलब्धि प्रियांशु ने हासिल की है, उससे हरिद्वार ही नहीं अपितु प्रदेश एवं देश का नाम रोशन भी रोशन हुआ है। आज देश में खेल और खिलाडि़यों का सम्मान बढ़ा है। देश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप देश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपना एवं देश का मान बढ़ा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन, स्पोर्ट कॉलेज, विभिन्न खेल पुरस्कार, खेल संघों को प्रतिपूर्ति, खिलाड़ी दुर्घटना बीमा, क्रीडा छात्रावास, खेल किट एवं खेल अवस्थापना सुविधाओं का निर्माण के साथ-साथ देव भूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार, हिमालयन खेल पुरस्कार, देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार एवं लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार आदि दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *