नकली सोने के जेवर बेच सुनार को लगाई 2 लाख की चपत;महिला सहित तीन गिरफ्तार

Crime Haridwar

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के एक ज्वैलर्स को असली सोने के आभूषण के बदले नकली बेचकर रफूचक्कर हुए ठग गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमे एक महिलाएं भी शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस ने चालान कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के भीमगोड़ा मेे रस्तोगी ज्वैलर्स के मालिक श्याम रस्तोगी ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दुकान पर बीती शाम तीन लोग सोने के 4 पेंडल बेचने आए। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रूपए बनी,जिसे वह लेकर दे वहा से निकल गए। बाद में जब उन्होंने इसे गौर से देखा और उनकी जांच कराई तो वह नकली पाए गए।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। जिस पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने 10-10 ग्राम के 13 और नकली सोने के पेंडल बरामद किए हैं। जिन्हे किसी और को शिकार बनाने के लिए रखे हुए थे।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम लीला भोपा S/O सामन्ता लाल (50 वर्ष )निवासी ग्राम मस्तपुर थाना मण्डी गोविन्द गढ जिला अलवर राजस्थान, सोनू भोपा S/O रामस्वरुप (28 वर्ष)निवासी ग्राम विगास मोड़ थाना सदर दौसा गिन्ना दौसा राजस्थान व सावत्री देवी W/O धर्मवीर भोपा (35 वर्ष)निवासी ग्राम राणोली थाना दोसा सदर जिला दोसा राजस्थान बताए है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इन तीनों के अपराधिक इतिहास का भी पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *